Vision
Vision
हमारा लक्ष्य वह हे जो परमेश्वर कर रहा है। – आदम ने जो खो दिया उसे यीशु मसीह में हमे वापस दिया जा रहा है।
1. मज़बूत मसीही बनाना
2. मज़बूत परिवार बनाना
3. मज़बूत कलिसिया बनाना
Our Aim is to do what LORD is doing:
What Adam lost God is RESTORING in Christ JESUS
1. Strong Believer
2. Strong Family
3. Strong Church
प्रार्थमिक कार्य परमेश्वर का यह है कि हम सबमें यीशु मसीही कि महिमा हो। इसी कारण परमेश्वर कलिसिया में पूनःभेट दे रहा है ताकी कलिसिया का ध्यान हमारे जीवन में यीशु मसीह कि महीमा हो। परमेश्वरने पहले आदम को बनाया, फिर हव्वा के साथ परिवार कि स्थापना कि ओर चाहा कि उनके जरिए मनुष्यजाती विकसित हो जो दूनियाभर में उनके सम्मान रहे। पर पाप के कारण हम परमेश्वर और उसके राज्य के मूल्य से वंचित हो गया।
हमारा ल्क्ष्य है कि परमेश्वर जो कर रहा है उसमें जूडें। कलिसिया में हर एक सदस्य एक मज़बूत मसीही बने जो इच्छा रखें मज़बूत परिवार बनाने का और वह कलिसिया में जूडकर परमेश्वर के राज्य को बहूगूणीत करके सारे जगत में फैलायें।
It is God’s prime work to see Christ glorified in all what we do. God is re-visiting His Church and bringing right perspective for glorifying Christ with focus is how Jesus is revealed in our lives. God made Adam first then Eve to be his family and expected a whole community of people like Adam and Eve. But sin let us apart from God and the values of His Kingdom. So in Christ God is restoring everything which Adam lost—Values, source of living and purpose.
Our aim is to submit what God is doing and to see each person in our church to be strong believer, craving to have a strong family and be part of a church where he can be a strength in multiplying God’s kingdom all over the earth.