भजनसंहिता 144 व 12-15 (प्रतिज्ञा)
1. यूवा के लिए -
हमारे पुत्र अपनी युवावस्था में पूर्ण विकसित पौर्धा के सदृश हाँ, हमारी पुत्रियाँ उन स्तम्भों के समान बर्ने, जो महल के ढांचे के लिए तराशे गये हैं।
2.प्रबंधक (यहोवा विरे)
हमारे भण्डार गृह प्रत्येक प्रकार की उपज से भरे रहे.
3.फनवत
हमारी चरागाहों में हमारी भेडे हजारों-हजार गुना बढ़ जाएँ,
4.मज़बूत मसीही -
हमारे पशु खूब मोटे-ताजे हाँ,
5. भेद-भाव न हो -
हमारे नगर की दीवारों में दरार न पड़े, हमारा युद्ध में जाना न हो,
6. कोई मायूस न रहें-
हमारे नगर-बौको पर रोने का स्वर सुनाई न दे।
7. धन्य लोग
ऐसी सुख-समृद्धि की दशा में रहनेवाले लोग धन्य हैं। धन्य हैं वे जिनका
परमेश्वर प्रभु है
Psalms 144: 12-15 (Promise of God for Church)
1. Promise for youth
Then our sons in their youth, will be like well-nurtured plants. and our daughters will be like pillars carved to adorn a palace
2. God our Provider (Jehovah Jireh)
Our barns will be filled with every kind of provision
3. Being Fruitful
Our sheep will increase by thousands, by tens of thousands in our fields,
4. Strong Believer
our oxen will draw heavy loads.
5. No Discrimination
There will be no breaching of walls, no going into captivity,
6. No one is hurt or devasted
no cry of distress in our streets,
7. Blessed People!!
Blessed is the people of whom this is true; blessed is the people whose God is the LORD